15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन कॉलेज में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया

जेएन कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें.

रांची. जेएन कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें. हमारा एक-एक वोट हमारे भविष्य का निर्णायक होता है. कॉलेज के बर्सर डॉ राजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग जाति, धर्म, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से ऊपर उठकर अपने मतदान द्वारा सही उम्मीदवार का चयन करें. एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ टेरेसा ने सबको वोटर हेल्पलाइन और सी विजी मोबाइल ऐप की जानकारी दी. वहीं प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली. मौके पर प्रो एसएन उरांव, डॉ शशि और डॉ अनिल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें