स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जसपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में लोकतंत्र की मजबूती और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:12 PM

अनगड़ा. जसपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में लोकतंत्र की मजबूती और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने निर्वाचन प्रक्रिया का अनुकरण करते हुए इवीएम, बैलेट बॉक्स और चुनावी स्याही की अनुकृतियों का उपयोग किया. छात्रों ने मतदान अभिकर्ता, पीठासीन अधिकारी व मतदाता जैसी भूमिकाएं निभाते हुए एक काल्पनिक चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया. प्राचार्या डॉ शालिनी प्रिया ने लोकतंत्र में आमलोगों की भूमिका और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने छात्रों को भविष्य में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में शिक्षक देवनारायण साहू, बीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, मल्लिका कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका बड़ाइक, प्रीति बड़ाइक, बसंती बड़ाइक, अनन्या बड़ाइक, फूलो देवी, रोहित महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version