भारथी काॅलेज ऑफ एजुकेशन की मतदाता जागरूकता रैली

ग्रामीणों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 6:08 PM

मांडर. कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वाधान में भारथी काॅलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत करकरा एवं पुनगी गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर करकरा व पुनगी गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक गयी. इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. साथ ही 13 मई को होनेवाले चुनाव में बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की गयी. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनोरंजन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है. सभी लोग इस पर्व में जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. रैली में बीएड, डीएलएड, फार्मेसी, जीएनएम, एवं बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं सहित मास्टर ट्रेनर नितेश कुमार पाठक,नर्सिंग की प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव, बीएड के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार राय, डीएलएड के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, एनएसएस के काॅडिनेटर विवेक राज जायसवाल, व्याख्याता मधुरंजन, रिभा कुमारी, विनिता चौधरी, कृपाशंकर सिन्हा, एंजेला गाड़ी, पूनम मिंज, क्रिस्टिना किस्कू, अराधना जैकब व मो इमरोज आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version