पहले मतदान, उसके बाद घर और बाहर का काम
पहले मतदान, फिर घर और बाहर का काम. राजधानी के विभिन्न बूथों पर सुबह से जुटी मतदाताओं की भीड़ इस बात की गवाही दे रही थी. सुबह से ही पुरुष और महिलाओं की भीड़ विभिन्न बूथों पर दिखी.
रांची. पहले मतदान, फिर घर और बाहर का काम. राजधानी के विभिन्न बूथों पर सुबह से जुटी मतदाताओं की भीड़ इस बात की गवाही दे रही थी. सुबह से ही पुरुष और महिलाओं की भीड़ विभिन्न बूथों पर दिखी. कोई टहलने के दौरान, तो कोई नहा कर घर का काम छोड़ कर सीधे वोट करने पहुंचा था. यह दृश्य सर्कुलर रोड स्थित बालिका शिक्षा भवन, वर्दवान कंपाउंड स्थित होली क्रॉस स्कूल, डीएवी नंदराज मॉडर्न स्कूल, संत अन्ना स्कूल, संत अलोइस स्कूल एवं छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल में देखने को मिला.
बुजुर्ग मतदाताओं को मत दिलाने पहुंचे थे बेटे और बहू
सर्कुलर रोड, लालपुर स्थित बालिका शिक्षा भवन में आम मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाता भी पहुंचे थे. बुजुर्ग मतदाता अपने बेटे और बहू के साथ मत करने पहुंचे थे. यही नहीं, एक महिला मतदाता गंगा देवी लाठी के सहारे, जिनका आधा शरीर पूरी तरह से झुका हुआ था, इस कठिन परिस्थिति के बाद भी वह मत करने पहुंची थीं. बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए स्कूल के बच्चे वोलेंटियर के रूप में लगे थे.
होली क्रॉस में मतदाताओं का टीका और माला पहना कर स्वागत
होली क्रॉस स्कूल में सबसे पहले पहुंचे वोटरों को माला पहना कर और टीका लगा कर स्वागत किया गया. यहां पर पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने बीएलओ और वोलेंटियर के साथ तसवीरें भी खिंचायी. इधर, लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर निरीक्षण करने के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते दिखे. इस स्कूल में कुल चार बूथ बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है