मतदान से 10 दिन पहले घरों में पहुंच जायेगा मतदाता पर्ची, प्रशासन ने की तैयारी

रांची लोकसभा चुनाव के 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं को उनके घर पर मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी. घर में मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:59 PM

रांची. रांची लोकसभा चुनाव के 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं को उनके घर पर मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी. घर में मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गयी है. वह मतदान की तिथि के 10 दिन पहले मतदाता पर्ची मतदाता के पास पहुंचा दी जायेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी), बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सफाई मित्रों और सफाई सुपरवाइजर द्वारा लगातार लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इधर, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. नुक्कड़ नाटक सहित कई अन्य माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते है.

मतदाता प्रचार वाहन को किया गया रवाना

शनिवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना किया गया. प्रचार वाहन के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा की गयी तैयारी की जानकारी दी जायेगी. विभिन्न गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव और उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version