मतदान से 10 दिन पहले घरों में पहुंच जायेगा मतदाता पर्ची, प्रशासन ने की तैयारी
रांची लोकसभा चुनाव के 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं को उनके घर पर मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी. घर में मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गयी है.
रांची. रांची लोकसभा चुनाव के 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं को उनके घर पर मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी. घर में मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गयी है. वह मतदान की तिथि के 10 दिन पहले मतदाता पर्ची मतदाता के पास पहुंचा दी जायेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी), बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सफाई मित्रों और सफाई सुपरवाइजर द्वारा लगातार लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इधर, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. नुक्कड़ नाटक सहित कई अन्य माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते है.