18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मतदाताओं को वोट के लिए कुछ देर करना पड़ा इंतजार

सतरंजी, बालसिरिंग, तुपुदाना, जोजोसिरिंग व डुगरी के मतदाताओं ने चुनाव में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा. सभी केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी.

रांची. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पुगडु के मतदाताओं को वोट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. यहां पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी. लोगों लंबी कतार लगी हुई थी. बूथ संख्या 349, 350, 351, 352 एवं 353 में सुबह सात बजे से ही वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी थी. वहीं, ब्रिजफोर्ड स्कूल के बूथ नंबर 348 और 347 में सुबह 10 बजे के बाद एक भी मतदाता नजर नहीं आये. जोजोसिरिंग के बूथ संख्या 356 और 296 में मतदाताओं लंबी लाइन दिखी. इसमें युवा वोटर ज्यादा दिखे. उनमें मतदान करने को लेकर खासा उत्साह दिखा. यहां वाहनों की पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. वहीं, सतरंजी के बूथ पर भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. लोग वोट देने के लिए शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते रहे. वहीं, बुजुर्ग मतदाताओं को वोट देने के लिए यहां अलग से व्यवस्था की गयी थी. स्कूली बच्चे वोलेंटियर के रूप में बुजुर्गों को ले जाकर वोट कराते दिखे.

सिटी एसपी ने लिया जायजा

वहीं, सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने तुपुदाना, सतरंजी, डुगरी, बलसिंरिग के सभी बूथों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं डुगरी के बूथ नंबर 269 पर भी ग्रामीणों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. यहां पर लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. तीन बजे तक सभी बूथों मतदाताओं की काफी भीड़ लगी रही. शाम पांच बजे तक लोग वोट करने पहुंचते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें