रांची : झारखंड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, महिला युवा मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. राज्य में 18 से 22 वर्ष आयुवर्ग में मतदाताओं की कुल संख्या 21,67,270 है. इनमें पुरुष मतदाता 10,64,282 व महिला मतदाता 11,02,903 हैं. इसी तरह 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7,71,618 है. इनमें महिला मतदाता 4,26,717 व पुरुष मतदाता 3,44,866 हैं. यह पहली बार है जब उक्त वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक हो गयी है.
इस वर्ष प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, लिंगानुपात में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. झारखंड में प्रति एक हजार पुरुषों पर 962 महिलाएं हैं. वहीं, 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य में प्रति हजार पुरुषों पर 947 महिलाएं थीं. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में महिला और पुरुष वोटरों का अंतर घट कर पांच लाख से कम रह गया है. राज्य में वोटरों की कुल संख्या 2,53,86,152 है. इनमें से 1,29,37,458 पुरुष व 1,24,48,225 महिला मतदाता हैं.
Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी
लोहरदगा राज्य का इकलौता जिला है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. लोहरदगा में 1,41,022 महिला मतदाता हैं. जबकि, वहां पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या, 1,38,597 है. रांची में 12,06,003 महिला मतदाता हैं. वहीं, गिरिडीह में 9,62,160, धनबाद में 9,57,721, पूर्वी सिंहभूम में 9,12,122, पलामू में 8,15,451, हजारीबाग में 7,54,357, बोकारो में 7,00,720, पश्चिम सिंहभूम में 5,42,504 व देवघर में 5,25,883 महिला मतदाता हैं. शेष सभी जिलों में महिला व पुरुष दोनों वर्ग के मतदाताओं की संख्या पांच लाख से कम है. उन जिलों में भी महिला-पुरुष मतदाताओं का अंतर बहुत अधिक नहीं है.