मतदाताओं को किया गया जागरूक

लोगों से चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गये. सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:34 AM

रांची. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों से चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गये. सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान यह भी बताया गया कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है. लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए उपयोगी ऐप के बारे में भी बताया गया.

इमरजेंसी ड्यूटी में कार्य करने वाले मतदाताओं की सूची मांगी

रांची. जिला निर्वाचन कार्यालय ने इमरजेंसी ड्यूटी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची संस्थानों से मांगी है. संस्थानों से कहा गया है कि सूची के आधार पर ऐसे मतदाताओं के लिए पोस्टल मतदान की व्यवस्था की जा सके. संस्थानों को दो दिन के भीतर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं, मीडिया हाउस को भी ऐसे कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. गौरतलब है कि रांची जिला के तमाड़ व मांडर विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान है. यहां पोस्टल मतदान के लिए सात से नौ मई तक का समय दिया जायेगा. वहीं, रांची में चुनाव 25 मई को है. इसलिए यहां पोस्टल मतदान के लिए 19 से 21 मई तक का समय दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version