दोनों चरण में वोट बढ़े, पर प्रतिशत घटा
राज्य में संपन्न दो चरणों के चुनाव में वर्ष 2019 की तुलना मेंं इस बार वोट बढ़े हैं, लेकिन मतदान का प्रतिशत कम हुआ है. मतदाताओं की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी है. इससे साफ है कि चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी लगातार बढ़ी है.
विवेक चंद्र (रांची). राज्य में संपन्न दो चरणों के चुनाव में वर्ष 2019 की तुलना मेंं इस बार वोट बढ़े हैं, लेकिन मतदान का प्रतिशत कम हुआ है. मतदाताओं की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी है. इससे साफ है कि चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी लगातार बढ़ी है. झारखंड की बात करें, तो गत चुनाव की तुलना में इस बार सात में से तीन सीटों पर मतदान प्रतिशत में कमी दर्ज की गयी है, लेकिन वह भी मामूली है. इन सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से 0.66% कम दर्ज किया गया है. इन तीन सीटों में पलामू, कोडरमा व हजारीबाग शामिल हैं. जबकि, बाकी की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और चतरा में गत चुनाव से अधिक मतदान प्रतिशत रिकार्ड किया गया है. हालांकि, कमी की ही तरह प्रतिशत में वृद्धि भी काफी मामूली है. लेकिन, वोट की संख्या की बात करें, तो हर सीट पर और हर चरण में इसमें वृद्धि दर्ज की गयी है. अब तक संपन्न सात संसदीय सीटों के चुनाव में गत लोकसभा चुनाव की तुलना में 10,80,553 अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है.
35.56 लाख मतदाता बढ़े हैं इस बार :
वर्ष 2019 की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य की जिन सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, वहां गत चुनाव की तुलना में कुल 35,56,008 मतदाता बढ़ गये हैं. इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 1,04,95,116 वोटर थे. जबकि, इन्हीं सीटों पर इस बार मतदाताओं की कुल संख्या 1,40,51,124 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है