खिजरी व सिल्ली विस सीट के लिए मतदान 20 को
चुनाव में प्रखंड के कुल 88521 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
अनगड़ा. खिजरी व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 20 नवंबर को होगा. चुनाव में प्रखंड के कुल 88521 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. प्रखंड में कुल 21 पंचायतों में 109 बूथ हैं. खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के 16 पंचायतों के 78 बूथों में 66750 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें से महिला वोटरों की संख्या अधिक है. महिला वोटर 33871 व पुरुष वोटर 32879 हैं. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले 16 पंचायतों में चिलदाग, लुपुंग, सालहन, हेसल, चतरा, बोंगईबेड़ा, पैका, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद, हरातू, हेसातू, बीसा, नवागढ़, कुच्चू व राजाडेरा पंचायत शामिल हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पांच पंचायत के कुल 31 बूथ हैं. पांच पंचायतों में जोन्हा, बरवादाग, गुड़ीडीह, टाटी व सुरसू शामिल हैं. इसमें 21771 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटर 11055 व पुरुष वोटर 10715 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है