झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रही वोटिंग, झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने डाला पहला वोट

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा में आज सुबह नौ बजे से वोटिंग हो रही है. सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक भूषण तिर्की ने मतदान किया. शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.

By Agency | June 19, 2020 12:08 PM

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा में आज सुबह नौ बजे से वोटिंग हो रही है. सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक भूषण तिर्की ने मतदान किया. शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.

दो सीटों पर तीन प्रत्याशी

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं कांग्रेस के शहजादा अनवर राज्यसभा के उम्मीदवार हैं.

दो सीटें हुई हैं रिक्त

राज्य की दोनों सीटें निर्दलीय परिमल नाथवानी एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद्र गुप्ता का कार्यकाल पूरा होने से रिक्त हुई है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार विभिन्न दलों के गणित के अनुसार झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

79 विधायक करेंगे वोट

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इस समय दो सीटें खाली हैं. इस कारण 79 सदस्यीय सदन में किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए कम से कम 27 मतों की आवश्यकता होगी और विधानसभा में अभी मुख्य सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 विधायक हैं, जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा के कुल 26 विधायक हैं. भाजपा के पास आजसू के दो विधायक और दो निर्दलीय विधायक सरयू राय व अमित यादव का भी वोट है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version