रांची. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के धुर्वा, सीठियो व डैम साइड के बूथों में सूरज चढ़ने के साथ ही मतदान ने जोर पकड़ा. सुबह में वोट के लिए उतनी लंबी लाइन नहीं थी. लेकिन, दिन चढ़ते ही मतदाताओं की लंबी कतार दिखने लगी. महिला, पुरुष, युवा, वृद्ध मतदाता घरों से निकले और मतदान किया.
सेक्टर-तीन स्थित एचइसी महिला समिति कार्यालय को पिंक बूथ बनाया गया था. यहां बूथ को बैलून से सजाया गया था. बूथ के अंदर दवा व पानी की व्यवस्था थी. मतदाताओं का स्वागत नागपुरी नृत्य के साथ किया गया. इस बूथ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व उनकी पुत्री यशस्विनी सहाय ने मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट पर जाकर तस्वीर खिंचवायी. यहां प्रियंका कुमारी व सलोनी जायसवाल ने पहली बार मतदान किया. वहीं, जगन्नाथ नगर क्लब में दो बूथ बनाये गये थे. यहां मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने को लेकर सुरक्षा कर्मियों व मतदाताओं में कई बार बहस हुई. डीएवी धुर्वा स्कूल में सुबह में मतदान की रफ्तार कम थी, लेकिन धीरे-धीरे लाइन लंबी होती गयी.
व्हील चेयर पर पहुंचीं शिव रतिया कच्छप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है