रांची. झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 1.23 करोड़ मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वहीं दूरी और सुरक्षा की दृष्टि से चयनित 31 बूथों पर सुबह सात से चार बजे तक ही मतदान होगा. दूसरे चरण का यह चुनाव इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए सत्ता तक पहुंचने का रास्ता तय करेगा. यह चुनाव दोनों गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए भी अहम है. दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस और माले को दम लगाना होगा. वहीं एनडीए में आजसू पार्टी की परीक्षा है.
यह चुनाव तय करेगा कि संताल और कोयलांचल में किसका जादू चला
इस चरण में इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर, माले चार व राजद दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन के दलों के पास कुल 19 सीटें हैं. ऐसे में इनका प्रदर्शन मायने रखनेवाला है. वहीं एनडीए में आजसू छह सीटों पर चुनावी मैदान में है. झामुमो 20 और भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में भाजपा को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस चरण में संताल परगना की सभी 18 सीटों पर चुनाव है. वहीं कोयलांचल के एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर चुनाव है. यह चुनाव तय करेगा कि संताल और कोयलांचल में किसका जादू चला. झारखंड के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. इनमें सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी की भी किस्मत इवीएम में बंद होनेवाली है. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का भी चुनावी टेस्ट सिल्ली में होना है. पिछले लोकसभा चुनाव से झारखंड की राजनीति में छाये जयराम महतो का राजनीतिक भविष्य भी यह चुनाव तय करेगा. जयराम डुमरी व बेरमो से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी के अलावा कई दिग्गजों के भी भाग्य का फैसला तय होना है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण सहित कई वर्तमान विधायकों की किस्मत मतदाता तय करनेवाले हैं.528 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
इस चरण के लिए 14,218 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से 11,804 ग्रामीण व 2,414 बूथ शहरी इलाके में हैं. कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. 1.23 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 62.8 लाख पुरुष व 61.0 लाख महिलाओं के अलावा 145 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है