Loading election data...

आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी मतदाताओं के लिए मतदान करना सुनिश्चित हो : सीइओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी मतदाताओं के लिए सुगम मतदान सुनिश्चित कराया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:59 PM

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी मतदाताओं के लिए सुगम मतदान सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े और आवश्यक सेवा यानी रेलवे, स्वास्थ्य, मीडिया, अग्निशमन आदि में कार्यरत मतदाता अगर अपनी ड्यूटी के कारण मतदान केंद्र नहीं जा सकते हैं, तो उनसे फॉर्म 12 डी भरवाकर आवेदन ले लें. साथ ही उनका पोस्टल बैलेट से मतदान सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हों, वे इस अधिकार से वंचित न हों. सीइओ सभी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को बैठक कर रहे थे. सीइओ ने सभी जिलों के पोस्टल बैलेट कोषांग के पदाधिकारी से कहा कि वे अपने जिले के आवश्यक सेवाओं से जुड़े एवं मतदान कार्य में कार्यरत मतदाताओं से संबंधित फॉर्म भरवा कर आवेदन ले लें, ताकि पोस्टल बैलेट से उनका मतदान कराया जा सके. यह कहा कि अगर वे स्वयं मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए इच्छुक हैं, तो वैसी स्थिति में उनकी या उनके संस्थान की प्रतिक्रिया लेते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप में प्रतिवेदन समर्पित करें. उन्होंने कहा कि सभी रेलकर्मियों, वेंडरों, कुलियों सहित अन्य लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करें. साथ ही उनके सुगम मतदान के लिए आवश्यक प्रयास करें. इसी प्रकार से 80 वर्ष से अधिक आयु के वैसे वरिष्ठ नागरिक अथवा दिव्यांग मतदाता, जो मतदान केंद्र तक आने-जाने में अक्षम हों, उनके पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version