21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान

2,085 केंद्रों पर पहुंचे 8,340 मतदान कर्मी, सुबह सात बजे से पड़ेगा वोट

रांची. रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. प्रथम चरण में रांची, हटिया, कांके, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. कुल मतदाताओं की संख्या 19,85,583 है. इसमें 9,95,709 महिला, 9,89,802 पुरुष और 72 ट्रांसजेंडर हैं. मंगलवार की देर शाम तक जिला के 2,085 मतदान केंद्रों पर 8,340 मतदान कर्मी पहुंच गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार बीएलओ द्वारा मतदान कर्मियों का स्वागत किया गया. इससे पूर्व मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार को सुबह सात बजे से गहमागहमी का माहौल रहा. चुनाव में जिनकी ड्यूटी लगी थी, वह सुबह से ही स्टेडियम पहुंचने लगे थे. उन्हें इवीएम व वीवीपैट के अलावा चुनाव सामग्री का किट दिया गया. विधानसभा क्षेत्र व बूथ के हिसाब से चुनाव कर्मियों की अलग-अलग कतार लगी थी. व्यवस्था संभालने के लिए डीसी वरुण रंजन, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पदाधिकारी सक्रिय थे. दोपहर तीन बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कर्मियों को वाहनों से उनके निर्धारित बूथ के लिए रवाना किया गया.

पारंपरिक तरीके से स्वागत कर किया गया रवाना

मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. प्रशासन की ओर से भी इस बार विशेष इंतजाम किये गये थे. चुनाव कर्मियों को बूथ पर रवाना करने से पहले उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. लोटा-पानी और फूल-माला पहनाकर उन्हें भेजा गया. आदिवासी नृत्य मंडली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रत्येक मतदानकर्मी को तिलक भी लगाया गया.

महिला कर्मियों का शॉल ओढ़ाकर हुआ स्वागतवहीं महिला डेडिकेटेड बूथ पर तैनात महिला चुनाव कर्मियों को रवानगी से पूर्व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. लोटा-पानी से स्वागत कर तिलक लगाया गया. प्रशासन की व्यवस्था से महिला चुनाव कर्मियों में उत्साह का भाव देखा गया.

259 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये हैं तैनात

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 259 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. तमाड़ के लिए 47, रांची के लिए 26, हटिया के लिए 60, कांके के लिए 66 और मांडर के लिए 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहीं, 16 जोनल मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है. इसके अलावा पांचों विधानसभा क्षेत्र में 166 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची विधानसभा क्षेत्र में युवा, महिला और दिव्यांगों के लिए डेडिकेट बूथ बनाये गये हैं. महिला डेडिकेटेड बूथ की संख्या 102 है. वहीं, युवा बूथ 10 और दिव्यांग बूथ दो है.

वोट की स्याही का निशान दिखायें, खरीदारी पर छूट पायें

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से झारखंड चेंबर ने पहल की है. झारखंड चेंबर के आह्वान पर शहर के कई प्रतिष्ठानों में वोट की स्याही का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट दी जायेगी. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि यह दिन अपना कीमती वोट देकर देश-राज्य का भविष्य तय करने का है. मतदान केंद्रों पर जाकर वोट जरूर करें. मतदान के बाद मतदाता चेंबर द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल (https://www.fjcci.org/proud-voter) से मतदान की सेल्फी के साथ सर्टिफिकेट भी निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं.

इन प्रतिष्ठानों में मिलेगी छूट

-पाइस एंड थाइस (प्रीमियम बेकरी/केक शॉप), गोपाल कॉम्प्लेक्स-10 प्रतिशत-मेफेयर लॉन एंड बैंक्वेट, धुर्वा -10 प्रतिशत

-कोको चिल्ली रेस्तरां, धुर्वा-15 प्रतिशत-कालरा टायर्स, थड़पखना-10 प्रतिशत

-स्वास्तिक प्लाईवुड, लेक रोड- पांच प्रतिशत-एस्थेटिक्स बुटिक, गोपाल कॉम्प्लेक्स-10 प्रतिशत

-बग्गा रेसीडेंसी होटल-10 प्रतिशत-दृष्टि फार्मा, क्लब रोड-15 प्रतिशत

-दृष्टि ट्रैवल्स, क्लब रोड -10 प्रतिशत-वेद टेक्सटाइल एंड अपेरल्स, मेन रोड-पांच प्रतिशत

-कश्मीर वस्त्रालय, मेन रोड-पांच प्रतिशत-नेशनल फर्नीचर्स, लाइन टैंक रोड-पांच प्रतिशत

-वायु ज्वेलर्स (अपर बाजार) – मेकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट-जनपथ (कचहरी रोड) – हर खरीदारी पर गिफ्ट हैंपर

-ओनली विमल, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स-पांच प्रतिशत-प्रवीण टेक्सटाइल, श्रद्धानंद रोड – गिफ्ट हैंपर

-विक्ट्री मॉल (रंगरेज गली) – गिफ्ट हैंपर-सियेट शॉपी-जॉब वर्क में 10 प्रतिशत

-देवनिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तुपुदाना-ओपीडी सेवाओं पर 25 प्रतिशत-माइक्रो कंप्यूटर (क्लब कॉम्प्लेक्स)-खरीदारी पर गिफ्ट हैंपर

-जैक्वॉर शॉपी, लालपुर- पांच प्रतिशत-प्रेम इंडस्ट्री, सेवा सदन रोड-पांच प्रतिशत

-रंगीला मेगा मार्ट, रंगरेज गली-पांच प्रतिशत-दि बेस्ट, लालपुर-10 प्रतिशत

-स्वाति कूरियर, विष्णु टॉकिज लेन-एक कूरियर मुफ्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें