19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगड़ी में बने बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण

नगड़ी प्रखंड के बालालोंग में 306 और 307 बूथों पर जमकर मतदान हुआ.

पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड के बालालोंग में 306 और 307 बूथों पर जमकर मतदान हुआ. दोनों बूथों पर मतदान के लिए सुबह पांच बजे से वोटर पहुंचने लगे थे. 66 वर्षीय दासो देवी ने कहा कि पैर से लाचार होने के बावजूद मैंने अपना वोट दिया. बालालोंग बूथ पर वोट देने आये ढेमना कच्छप ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने वोट दिया. नगड़ी के कुदलौंग, चेटे और बलालौंग पंचायत में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. नगड़ी प्रखंड अंतर्गत कुल 12 बूथों पर मतदान हुआ. सीआरपीएफ और सीआइएसएफ जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल लगे हुए थे. सभी बूथों पर दिव्यांग वोटरों को पहुंचाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी थी. कुदलौंग और सैम्बो में बगैर पहचान पत्र के किसी को मतदान केंद्र के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा था. कई वोटर चुनाव आयोग की व्यवस्था से नाराज दिखे. लोगों का कहना था कि सरकार द्वारा कम से कम पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थी, तो वहीं कुछ लोग इवीएम बढ़ाने को लेकर नाराजगी जताते नजर आये. शाम पांच बजे के बाद सभी मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टी भारी सुरक्षा के बीच इवीएम मशीन को पंडरा स्थित वज्रगृह जमा कराने निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें