Ranchi news : सिल्ली और खिजरी के 692 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट

चुनाव कर्मियों का पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत. चुनाव कराने के लिए कुल 2768 कर्मियों को लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:33 PM
an image

रांची. रांची जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सिल्ली और खिजरी में बुधवार को वोट डाले जायेंगे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. कुल 5,99,739 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सिल्ली में 224794 और खिजरी 374945 मतदाता हैं. सिल्ली विस क्षेत्र में 279 और खिजरी में चुनाव के लिए 413 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

इधर, फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में मंगलवार की सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा. सुबह से ही मतदानकर्मी स्टेडियम पहुंचने लगे थे. कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट और चुनाव सामग्री किट दिये गये. किट लेने के लिए कर्मी अलग-अलग लाइन में लगे थे. व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खुद उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी लगे हुए थे. इसके पूर्व कर्मियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. आदिवासी नृत्य मंडली ने स्वागत गीत पेश किया. इस दौरान मतदानकर्मियों को तिलक भी लगाया गया.

324 वाहनों से रवाना हुए मतदानकर्मी

चुनाव कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पोलिंग पार्टियां कुल 324 छोटे-बड़े वाहनों से रवाना हुए. सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया. दोपहर 1.15 बजे तक सभी चुनावकर्मी रवाना हो गये थे. इसके बाद हर ब्लॉक के लिए अतिरिक्त छोटे और बड़े वाहनों को रवाना किया गया. सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं.

102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये

दोनों विस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सिल्ली में 43 और खिजरी में 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट यानी कुल 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. वहीं, कुल 51 माइक्रो ऑब्जर्वर, छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. चुनाव कराने के लिए कुल 2768 कर्मियों को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version