31 सीटों के 939 बूथों पर एक घंटा कम होगा मतदान

दूरी व सुरक्षा की दृष्टि से चयनित बूथों पर शाम चार बजे तक ही मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:35 AM

प्रमुख संवाददाता, रांची़ राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 में से 31 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व दूरी की दृष्टि से मतदान का समय बदला गया है. 31 विधानसभा क्षेत्रों के चयनित कुल 939 बूथों पर सुबह शाम सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. इनमें बड़कागांव विधानसभा के 18, सिमरिया-27, चतरा-39, बहरागोड़ा-पांच, घाटशिला-12, पोटका-सात, जुगसलाई-17, ईचागढ़-21, सरायकेला-दो, चाईबासा-46, जगन्नाथपुर-89, मनोहरपुर-184, चक्रधरपुर-61, खरसावां-14, तमाड़-57, तोरपा-15, खूंटी-एक, कांके-21, मांडर-10, गुमला-52, बिशुनपुर-34, सिमडेगा-20, कोलेबिरा-39, लोहरदगा-48, मनिका-30, लातेहार-15, डालटेनगंज-35, विश्रामपुर-चार, छत्तरपुर-चार, हुसैनाबाद-छह और गढ़वा विधानसभा के छह बूथ शामिल हैं. उक्त विधानसभा क्षेत्रों समेत सभी 43 विधानसभाओं के शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version