रांची : कल्पना सोरेन से मिलीं वृंदा करात, एकजुटता जतायी
कल्पना सोरेन ने कहा कि उन सभी का राजनीतिक और वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा और झारखंड कभी भाजपा के आगे नहीं झुकेंगे.
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजनीतिक निशाना बनाये जाने और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की गिरफ्तारी के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) द्वारा एकजुटता व्यक्त की गयी. इस क्रम में बुधवार को माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के साथ राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान और समीर दास ने हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनके साथ एकजुटता जतायी. कल्पना सोरेन ने कहा कि उन सभी का राजनीतिक और वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा और झारखंड कभी भाजपा के आगे नहीं झुकेंगे.
इरफान अंसारी ने किया पोस्ट : ये दुनिया बाजार गद्दारों का है
झारखंड में कैबिनेट का विस्तार होना है. मंत्री पद को लेकर कांग्रेस में लॉबिंग तेज है. इधर कांग्रेस विधायक ने एक्स पर लिखा : ये दुनिया बाजार गद्दारों का है. साहब यहां हुनर के नहीं, चापलूसी का सिक्का चलते हैं. विधायक इरफान के इस भावनात्मक ज्ञान के राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकाले जा रहे हैं.
घुरन राम आज भाजपा में होंगे शामिल
पूर्व सांसद व राजद नेता घुरन राम 15 फरवरी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर एक बजे से मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें झामुमो, कांग्रेस छोड़ कई लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद रहेंगे.
Also Read: रांची की दुकान से हथियार के बल पर छह लाख के जेवरात की लूट