लॉकडाउन में छूट के लिए केंद्र के रूख का इंतजार

कोविड-19 का संक्रमण रोकने के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में ढील देने के लिए राज्य सरकार केंद्र के रूख का इंतजार करेगी. लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को समाप्त हो रही है. उसके पहले केंद्र सरकार संक्रमण रोकने संबंधी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 4:31 AM

रांची : कोविड-19 का संक्रमण रोकने के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में ढील देने के लिए राज्य सरकार केंद्र के रूख का इंतजार करेगी. लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को समाप्त हो रही है. उसके पहले केंद्र सरकार संक्रमण रोकने संबंधी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी. संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन समाप्त करने या पाबंदियों के साथ लॉकडाउन 4.0 की घोषणा की जायेगी. राज्य सरकार के एक वरीय अधिकारी के अनुसार उसके बाद ही झारखंड में लॉकडाउन के स्वरूप पर निर्णय होगा.

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि संक्रमण के लगातार मिलते मामलों की वजह से केंद्र द्वारा लॉकडाउन 3.0 में दी गयी छूट को भी राज्य में अब तक लागू नहीं किया गया है. प्रवासी मजदूरों में संक्रमण चिंता की वजहराज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रवासी मरीजों के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है. इस वजह से फिलहाल झारखंड में लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त होने की संभावना कम लगती है. प्रवासी मजदूरों के वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही लॉकडाउन खत्म करने पर विचार किया जायेगा. हालांकि, तब तक सशर्त पाबंदियां हटा कर लॉकडाउन के वर्तमान स्वरूप में परिवर्तन किया जा सकता है. लेकिन उसके लिए भी केंद्र के अगले कदम की प्रतीक्षा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version