14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA में छिड़ी वर्चस्व की जंग, पहली बार होगा कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव, कब्जे की तैयारी

2012 में क्लब बनने के बाद यह पहली बार होगा, जब क्लब के पदाधिकारियों के चयन के लिए वोट किया जायेगा. बीसीसीआइ के पूर्व सचिव स्व अमिताभ चौधरी का विरोधी गुट कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव लड़ेगा. विरोधी गुट की ओर से सुनील साहू को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ाने की तैयारी है.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहां वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गयी है. शुरुआत जेएससीए स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब से हो रही है. इसी महीने कंट्री क्लब का चुनाव होना है. 2012 में क्लब बनने के बाद यह पहली बार होगा, जब क्लब के पदाधिकारियों के चयन के लिए वोट किया जायेगा. बीसीसीआइ के पूर्व सचिव स्व अमिताभ चौधरी का विरोधी गुट कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव लड़ेगा. विरोधी गुट की ओर से सुनील साहू को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ाने की तैयारी है. वहीं, जेएससीए की ओर से क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे. इसके पहले अब तक जेएससीए के सदस्य सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों को चुनते थे. इधर सूचना है कि क्लब के चुनाव की घोषणा शनिवार (चार नवंबर) को हो सकती है. इसके लिए एक बैठक भी बुलायी गयी है.

संजय सिंह कर रहे हैं विरोधी गुट का नेतृत्व

जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह कंट्री क्लब चुनाव में विरोधी गुट का नेतृत्व कर रहे हैं. वह खुद 2012 से 2015 तक बिना चुनाव के क्लब के मनोनीत डायरेक्टर रहे हैं. श्री सिंह 2025 में होनेवाले जेएससीए के चुनाव में विरोधी गुट से अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करेंगे. कंट्री क्रिकेट क्लब के पूर्व सीइओ सुनील सिंह इस्तीफा देकर उनके समर्थन में उतर चुके हैं. चाईबासा के असीम सिंह भी संजय सिंह के साथ हैं. मालूम हो कि वर्ष 2016 तक अमिताभ चौधरी के जेएससीए अध्यक्ष रहते हुए संजय सिंह सचिव थे, लेकिन 2019 में वह उनसे अलग हो गये और उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे अजय मारू का समर्थन भी किया.

बॉबी होंगे स्व चौधरी गुट के प्रत्याशी

जेएससीए में स्व. अमिताभ चौधरी गुट में विधायक विरंची नारायण, कंट्री क्रिकेट क्लब के वर्तमान सचिव अजयनाथ शाहदेव, आइपीएस अखिलेश झा, जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष राजीव बधान, क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी, संजय पांडेय, पीएन सिंह, डॉ नफीस अख्तर खान समेत अन्य शामिल हैं. कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव में भी यह गुट राजेश वर्मा बॉबी के समर्थन में पूरे दम-खम से उतरेगा.

अध्यक्ष के विरोधी गुट के साथ मिल जाने की चर्चा

इधर, स्व. अमिताभ चौधरी के समर्थन से चुनाव जीते जेएससीए के वर्तमान अध्यक्ष संजय सहाय के भी विरोधी गुट से मिल कर काम करने की चर्चा है. विरोधी गुट के प्रत्याशी सुनील साहू को श्री सहाय का भी समर्थन प्राप्त होने की सूचना है. उनके विरोधी गुट के साथ मिल जाने की चर्चा है.

Also Read: Jharkhand: 196 करोड़ रुपये के गबन का मामला, जेएससीए के पूर्व अधिकारियों को कोर्ट में होना होगा हाजिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें