फर्जी डिपेंडेंट कार्ड से करा रहा था इलाज, भेजा गया जेल
फर्जी डिपेंडेंट कार्ड बनाकर नामकुम सैन्य छावनी स्थित सैनिक अस्पताल में इलाज करा रहे सलमान खान (पिता-अब्दुल कलाम आजाद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नामकुम. फर्जी डिपेंडेंट कार्ड बनाकर नामकुम सैन्य छावनी स्थित सैनिक अस्पताल में इलाज करा रहे सलमान खान (पिता-अब्दुल कलाम आजाद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सलमान मूल रूप से बिहार के सीवान का रहनेवाला है. वर्तमान में वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में रह रहा था. वह फर्जी डिपेंडेंट कार्ड बनाकर अस्पताल में इलाज करा रहा था. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों को शक हुआ. इसके बाद डिपेंडेंट कार्ड की जांच की गयी. जांच में पता चला कि उसके द्वारा दिया गया कार्ड किसी नीरज कुमार नामक जवान का था, जो पूर्व में कहीं खो गया था. सलमान ने कार्ड पर अपना नाम एवं फोटो लगाकर फर्जी कार्ड बनाकर इलाज करा रहा था. अस्पताल में कार्यरत सेना के सूबेदार अंजनी कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है