16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालने में सक्षम नहीं थी, इसलिए चौथी बेटी होने पर उसे दूसरे को सौंप दिया

लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान हुलहुंडू निवासी एक महिला द्वारा अपनी बेटी को 30 हजार रुपये में बेचने की सूचना पर तुपुदाना पुलिस ने जांच के लिए गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाया. हालांकि पुलिस की जांच में महिला या बच्ची को गोद लेनेवाले दंपती ने पैसे की लेनदेन की जानकारी पुलिस को नहीं दी है.

रांची : लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान हुलहुंडू निवासी एक महिला द्वारा अपनी बेटी को 30 हजार रुपये में बेचने की सूचना पर तुपुदाना पुलिस ने जांच के लिए गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाया. हालांकि पुलिस की जांच में महिला या बच्ची को गोद लेनेवाले दंपती ने पैसे की लेनदेन की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. तुपुदाना पुलिस ने जांच के बाद दोनों पक्षों को घर भेज दिया. वर्तमान में बच्ची गोद लेने वाले के पास ही है.

बच्ची को गोद लेने वाले पक्ष ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्होंने लिखा-पढ़ी कर बच्ची को गोद लिया है. तुपुदाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी रांची के भी सदस्यों को दी है. पुलिस दोनों पक्ष को शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करेगी. पूरे मामले में जांच के बाद सीडब्ल्यूसी बच्ची के संबंध में आगे निर्णय लेंगे. तुपुदाना ओपी प्रभारी के अनुसार बच्ची की मां मूल रूप से गुमला की रहने वाली है. लेकिन वर्तमान में वह हुलहुंडू में रहती है. महिला की पहले से तीन बेटियां हैं.

महिला ने हाल में जब एक बच्चे को जन्म दिया, तब वह भी लड़की निकली. महिला काफी गरीब है. वह चारों बेटियों का लालन-पालन करने में असमर्थ है. इसलिए उसने अपनी एक बेटी दूसरे को देने का विचार किया. महिला को अपने परिचित के जरिये इस बात की जानकारी मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र निवासी सीसीएल में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाला एक व्यक्ति उनकी बेटी को पालने के लिए तैयार है. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को उन्हें पालने के लिए दे दिया. पुलिस के अनुसार बच्ची को गोद लेने वाले दंपती की कोई संतान नहीं है. पुलिस की आरंभिक जांच में किसी तरह से मामले में बच्ची की खरीद- बिक्री की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मामले में बच्ची की खरीद बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने पूरे माम ले की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें