कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ली शपथ, मोदी मंत्रिमंडल में बनी मंत्री, जानिए इनका राजनीतिक सफर
Modi Cabinet Reshuffle News (रांची) : पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. मोदी मंत्रिमंडल में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है. 43 मंत्रियों की सूची में कोडरमा सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का नाम भी शामिल है. अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार की शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
Modi Cabinet Reshuffle News (रांची) : पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. मोदी मंत्रिमंडल में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है. 43 मंत्रियों की सूची में कोडरमा सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का नाम भी शामिल है. अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार की शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब रही अन्नपूर्णा देवी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद को छोड़ भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंका दिया था. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सांसद अन्नपूर्णा देवी का कद भाजपा में लगातार बढ़ता रहा. चुनाव जीतने के बाद पहले उन्हें झारखंड भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा का सह प्रभारी भी बनाया गया.
कौन है अन्नपूर्णा देवी
51 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है. सांसद अन्नपूर्णा का विवाह रमेश प्रसाद यादव से हुआ था. रमेश प्रसाद यादव वर्ष 1998 में एकीकृत बिहार के मंत्री के रह चुके थे. लेकिन, रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद वर्ष 1999 में अन्नपूर्णा देवी ने विधानसभा का उप चुनाव लड़ी और पहली बार विधायक बनीं. इसके एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव में अन्नपूर्णा ने जीत दर्ज की.
दूसरी बार जीत दर्ज करने पर बिहार सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद अन्नपूर्णा ने वर्ष 2005 और 2009 में विधानसभा का चुनाव जीती. इसके बाद वर्ष 2013 में तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन मंत्री बनी. हालांकि, इसके एक साल बाद वर्ष 2014 में उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा था.
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी वर्ष 2019 में राजद छोड़ भाजपा का दामन थामा था और इस चुनाव में झारखंड विकास माेर्चा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को करीब साढ़ 4.5 लाख वोट से हराकर सांसद बनी. सांसद के रूप में अन्नपूर्णा देवी का पहला कार्यकाल है. इससे पहले अन्नपूर्णा देवी झारखंड और बहिार से 4 बार विधायक भी रह चुकी हैं. अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में मंत्री भी बन चुकी है.
Posted By : Samir Ranjan.