crime news : ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगा कर बेच रहा था डुप्लीकेट मोबिल
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची. ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगा कर डुप्लीकेट मोबिल बेचने वाले निर्भय सिंह को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह बरियातू के जोड़ा तालाब के समीप का रहनेवाला है. उसके पास से 200 लीटर डुप्लीकेट मोबिल, रैपर व खाली बोतल (ब्रांडेड कंपनी का रैपर सटा हुआ) पाया गया. इस संबंध में ब्रांडेड मोबिल कंपनी के अधिकारी सन्नी घोष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार कंपनी के लोगों काे यह जानकारी मिली थी कि राजधानी में कई जगहों पर उनकी कंपनी का रैपर लगा कर डुप्लीकेट मोबिल बेचा जा रहा है. इसके बाद कंपनी ने अपने गुप्तचर से उन दुकानों में मोबिल के संबंध में पता लगाया, तो पता चला कि बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित एक दुकान में उनकी कंपनी का रैपर लगाकर डुप्लीकेट मोबिल बेचा जा रहा है. उसके बाद कंपनी के अधिकारी ने एसएसपी चंदन सिन्हा से संपर्क किया. एसएसपी के निर्देश पर बरियातू पुलिस ने छापेमारी कर निर्भय सिंह को गिरफ्तार कर नकली मोबिल व अन्य सामान बरामद किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है