12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में पानी लगने से फसल हो रही बर्बाद, सब्जियों के दाम बढ़े

बारिश शुरू होते ही हरी सब्जियों की कीमत में वृद्धि हो गयी है. बारिश से पहले बाजार में आठ से 10 रुपये किलो बिकनेवाली भिंडी अब 15 से 20 रुपये किलो बिक रही है. वहीं 15 से 20 रुपये किलो बिकनेवाला टमाटर अब 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

रांची : बारिश शुरू होते ही हरी सब्जियों की कीमत में वृद्धि हो गयी है. बारिश से पहले बाजार में आठ से 10 रुपये किलो बिकनेवाली भिंडी अब 15 से 20 रुपये किलो बिक रही है. वहीं 15 से 20 रुपये किलो बिकनेवाला टमाटर अब 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. अन्य सब्जियों की कीमत में भी वृद्धि हुई है. किसानों का कहना है कि खेत में पानी होने के कारण सब्जियों की खेती को नुकसान हो रहा है. इस कारण कीमत में वृद्धि हो गयी है. जैसे-जैसे बारिश तेज होगी, सब्जी और महंगी होगी.

आलू 25 से 30 रुपये किलो : आलू भी महंगा हो गया है. सफेद आलू थोक में 18 रुपये किलो और खुदरा में 22-25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, थोक में लाल आलू (गोल और लंबा) 25 रुपये किलो और खुदरा में 30 रुपये बिक रहा है. कुछ दिन पूर्व ही लाल आलू 20 रुपये, तो सफेद आलू 16-18 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. आलू विक्रेताओं ने कहा कि जब तक आलू का उत्पादन शुरू नहीं होगा, तब तक कीमत गिरने की संभावना काफी कम है. अगस्त के अंतिम और सितंबर के पहले सप्ताह तक में बरसाती आलू आने के बाद कीमत में थोड़ी गिरावट संभव है. पूरी तरह से इसमें गिरावट नवंबर माह तक आने की संभावना है.

उस समय तक देश के कई राज्यों से आलू का उत्पादन शुरू हो जायेगा. रांची में इन दिनों बंगाल, उत्तर प्रदेश और गुजरात से आलू आ रहा है. वहीं, आलू की तुलना में प्याज सस्ता बिक रहा है. थोक में प्याज 13-15 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं खुदरा में 18 से 20 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. यह प्याज पलामू, नासिक और मध्य प्रदेश से आ रहा है. हर दिन रांची में औसतन 15 से 20 ट्रक प्याज आ रहा है. आलू 30 से 35 ट्रक आ रहा है. कीमत कम रहने पर आलू हर दिन 45 से 50 ट्रक आता है

सब्जियां पुरानी कीमत नयी कीमत

लौकी 10 से 15 15 से 20

टमाटर 15 से 20 20 से 25

फूल गोभी 15 से 20 20 से 25

बंद गोभी 15 से 20 20 से 25

बोदी 16 से 20 25 से 30

करैला 16 से 20 25 से 30

कोहड़ा 10 से 15 15 से 20

मूली 10 15

गाजर 20 से 25 25 से 30

सब्जियां पुरानी कीमत नयी कीमत

शिमला मिर्च 20 से 25 30 से 40

फ्रेंचबीन 20 से 25 30 से 40

बैगन लंबा 10 से 15 16 से 20

कटहल 10 से 15 15 से 20

पालक साग 10 से 15 16 से 20

हरा साग 10 से 15 16 से 20

झिंगी 25 से 30 30 से 40

नेनुआ 20 से 25 30 से 35

(नोट : कीमत प्रति किलो में)

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें