Video : खादी एवं सरस मेला में देखें लाइव बनती लाह की चूड़ियां
मैदान में 300 से अधिक स्टॉल देखने को मिलेंगे
रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एंव सरस महोत्सव का आयांजन किया जा रहा है. इस आयोजन के दौरान आपको मैदान में 300 से अधिक स्टॉल देखने को मिलेंगे. इन स्टॉलों के बीच आपको एक स्टॉल देखने को देखने को मिलेगा जहां आपको लाईव लाह की बनती चूड़ियां देखने को मिलेगी. यहां दर्शको की भीड़ खुद-ब-खुद आ जा रही है. जिन चूड़ियों को आज तक सभी ने बाजार में बिकती देखी थी, आज वहीं चूड़ि लोग लाइव बनते देख रहें है. चूड़ि बनाने वाले कारिगर बताते हैं कि लोगों को लाह से बनी चूड़ियां पहनने में बहुत अच्छी लगती है ऐसे में हम लोगों को बस यही बताना चाहते हैं कि कैसे इन्हें तैयार किया जाता है.