लू और गर्मी से बचाव के लिए स्कूलों में दो बार बजाया जायेगा वाटर बेल
राज्य में लू और गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को दो बार कम से कम एक-एक ग्लास पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
रांची. राज्य में लू और गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को दो बार कम से कम एक-एक ग्लास पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है. स्कूलों में 8.30 और 10.30 बजे वाटर बेल बजाने के लिए कहा गया है. इस दौरान बच्चों को एक ग्लास स्वच्छ पानी पिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा भी की जायेगी. इस निर्देश को सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी लागू करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी स्कूलों में जहां बिजली की सुविधा है, वहां उसे चालू हालत में रखने और वर्ग कक्ष में पंखा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए प्रखंड स्तर के विभागीय पदाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा गया है.
बच्चों को नींबू पानी और शरबत पीने के लिए करें प्रेरित
गर्मी से बचाव के लिए बच्चों को नींबू पानी, नमक पानी का घोल, चना-गुड़ और कच्चे आम की शरबत पीने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. विद्यालयों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए विद्यालय के निकटतम सरकारी अस्पताल से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में धूप में कोई खेल या कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है