Loading election data...

Jharkhand News: 6 माह तक पानी का शुल्क नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शन, देर से भुगतान करने पर लगेगा ब्याज

नगर आयुक्त ने कहा कि लोग बिल भुगतान को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. ऐसे में कनेक्शनधारक की भी जिम्मेदारी है कि वह स्वेच्छा से आगे आकर टैक्स का भुगतान करें. वहीं अगर आप एक माह तक अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको 1.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2022 12:18 PM

छह माह तक वाटर टैक्स का भुगतान नहीं करने पर आपका वाटर कनेक्शन अब काट दिया जायेगा. साथ ही आपसे दोगुना वाटर टैक्स वसूला जायेगा. दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए आवेदन देने पर आपका पुराना कनेक्शन भी बहाल नहीं किया जायेगा. बल्कि नये सिरे से शुल्क देकर आपको नया कनेक्शन लेना होगा. इस संबंध में बुधवार को अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने आदेश जारी किया है.

नगर आयुक्त ने कहा है कि यह देखने को मिल रहा है कि लोग वाटर कनेक्शन तो ले ले रहे हैं. लेकिन बिल भुगतान को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. ऐसे में कनेक्शनधारक की भी जिम्मेदारी है कि वह स्वेच्छा से आगे आकर टैक्स का भुगतान करें. इसके लिए लोग ऑनलाइन मोड में जाकर smartulb.co.in पर अपने टैक्स का भुगतान स्वेच्छा से कर सकते हैं.

पानी चोरी करते पकड़ाने पर चार हजार जुर्माना : अगर कोई व्यक्ति पानी का कनेक्शन नहीं लेकर उसकी चोरी करते पकड़ा जाता है, तो ऐसे भवन मालिकों से चार हजार रुपये एकमुश्त जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं अगर भवन व्यवसायिक हुआ, तो ऐसे भवनों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.

एक माह बाद 1.5 प्रतिशत प्रति माह लगेगा ब्याज :

कनेक्शन लेकर अगर आप एक माह तक अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको 1.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके अलावा वाटर मीटर खराब होने पर उपभोक्ता को खुद से वाटर मीटर खरीदना होगा.

खुद करें टैक्स का भुगतान :

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर आपके वाटर मीटर को रीड करने के लिए किसी कारण वश टैक्स कलेक्टर नहीं आते हैं, तो आप खुद अपने वाटर मीटर का फोटो खींचकर निगम पहुंचे. यहां जनसुविधा केंद्र में फोटो दिखाकर बिल जेनरेट करवायें. फिर शुल्क का भुगतान करें.

Next Article

Exit mobile version