14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गहराने लगा जलसंकट, 12 दिनों से नहीं मिल रहा 2 लाख लोगों को पानी, नगर निगम ने की है ये व्यवस्था

ये लोग दूर-दूर से साइकिल से पानी ढोने को मजबूर हैं. जलसंकट से प्रभावित लोगों की प्यास बुझाने के लिए बुधवार को नगर निगम की ओर से दो टैंकर से पानी की आपूर्ति की गयी.

रांची: गर्मी के साथ ही राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में जलसंकट गहराने लगी है. भूमिगत जलस्तर के नीचे जाने से अभी से बोरिंग व कुएं सूखने लगे हैं. ऐसे में लोगों का एकमात्र सहारा सप्लाई पानी ही है. वह भी अगर नहीं मिले तो जीना दुश्वार हो जाता है. फिलहाल ऐसी ही स्थिति से दो लाख लोग गुजर रहे हैं. हरमू, अरगोड़ा, पुंदाग, कडरू, कटहल मोड़ व डिबडीह क्षेत्र में पिछले 12 दिनों से सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है. इस कारण इनकी जिंदगी नारकीय हो गयी है.

इनमें पचास फीसदी से अधिक लोग ऐसे हैं, जो खरीद कर पानी पीने में सक्षम नहीं हैं. ये लोग दूर-दूर से साइकिल से पानी ढोने को मजबूर हैं. जलसंकट से प्रभावित लोगों की प्यास बुझाने के लिए बुधवार को नगर निगम की ओर से दो टैंकर से पानी की आपूर्ति की गयी.

आठ हजार लीटर की क्षमता वाले इन टैंकर से हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट, एलआइजी, थ्री एलएफ, हरमू बाजार, इमली चौक, थ्री के व एम टाइप में पानी का वितरण किया गया. वहीं, वार्ड-25 के बसंत विहार, साकेत विहार, इडब्ल्यूएस क्वार्टर व ढेला टोली में लोगों के बीच टैंकर से पानी का वितरण किया गया. निगम का टैंकर पहुंचते ही पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.

12 दिनों में नहीं हो पायी मोटर की मरम्मत

बूटी वाटर प्लांट से हरमू समेत अन्य इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होती है. मोटर खराब होने से पिछले 12 दिनों से वाटर सप्लाई बाधित है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से शिकायत मिलने के बावजूद मोटर की मरम्मत नहीं करायी गयी है. इसका खामियाजा इन मुहल्लों में रहनेवाले दो लाख लोगों को उठाना पड़ रहा है. हरमू समेत अन्य इलाकों में दो मोटर के सहारे पानी की सप्लाई होती है. परंतु एक मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति ठप हो गयी है.

गर्मी के दिनों में हर साल हरमू हाउसिंग कॉलोनी का इलाका ड्राइ हो जाता है. इसके बाद भी पेयजल विभाग हमारी समस्या को दूर करने को लेकर गंभीर नहीं है. इसी का असर है कि आज 11 दिन गुजरने के बाद भी सप्लाइ वाटर सिस्टम ठीक नहीं हुआ है. विभाग इसे गंभीरता से लेकर समस्या को जल्द से जल्द दूर करे.

अरुण कुमार झा, पार्षद वार्ड 26

पानी की किल्लत है, तो टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें

शहर में निगम द्वारा लगाये गये सभी एचवाइडीटी व मिनी एचवाइडीटी को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर किसी मोहल्ले में पेयजल की किल्लत होती है तो ऐसे लोग निगम के कंट्रोल रूम नंबर 9431104429, 06512200011 या 06512200025 नंबर पर शिकायत दर्ज करायें, निगम के टैंकर तत्काल पानी लेकर संबंधित मोहल्ले में पहुंचेंगे.

कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें