12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली के लोसेरा में जल संकट, भटकते हैं ग्रामीण

60 घरों की सैकड़ों आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है

सिल्ली. प्रखंड के लोसेरा गांव के काशी टोला, महुआ टोला, जाम टोला एवं भंडार टोला के करीब 60 घरों की सैकड़ों आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है. हालाकि जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड के हलमाद पंचायत जलापूर्ति परियोजना से इन गांवों के टोलों को जोड़ने का काम चल रहा है. विभाग के अनुसार योजना अब पूरी होनेवाली है. ट्रायल एंड रन फेज में आ गया है. जबकि, काशी टोला के करीब 40 घरों में अब तक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है. गांव के दुबराज बेदिया के अनुसार काशी टोला में कुल 65 घर है. उनमें करीब 15-20 घरों में ही कनेक्शन है. जिन घरों में कनेक्शन है, वहां पानी नहीं आ रहा है. काशी टोला के मुकेश मांझी ने बताया कि एक दिन ट्रायल के नाम पर पानी आया था. उसके बाद से पानी नहीं आ रहा है. संजोती देवी ने बताया कि गांव के लोग सुबह से ही पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. उन्हें दूसरे के कुओं पर निर्भर होना पड़ता है. काशी टोला के फूलझड़ी देवी ने बताया कि पानी का स्तर नीचे चला गया है. ऐसे में पानी निकालने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. यही हाल महुआ टोला, जाम टोला भंडार टोला का भी है. इन टोलों में 60 से अधिक घरों की 300 से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस रही है.

क्या कहते हैं विभागी अधिकारी : विभाग के जेइ जीतवाहन मुंडा ने बताया कि सभी घरों में निश्चित रूप से कनेक्शन पहुंचाया जाना है. अभी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. थोड़ी समस्या आ रही है. सभी लाइन से कनेक्शन तक का काम संवेदक को करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें