पिपरवार में पानी का संकट, सड़क पर उतरे लोग
सीएचपी व पेटो बरियातू एनटीपीसी से बचरा साइडिंग तक कोयला डंपरों को रोका
प्रतिनिधि, पिपरवार पिपरवार की आवासीय परिसरों में पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को लोग सड़क पर उतर गये. 64 कॉलोनी व एलओ कॉलोनी के लोगों ने सुबह एक घंटे तक सीएचपी व पेटो बरियातू एनटीपीसी से बचरा साइडिंग तक कोयला डंपरों को रोक दी. कॉलोनीवासियों ने एलओ कॉलोनी, टीएच कॉलोनी, 64 कॉलोनी व 122 कॉलोनी में पिछले छह-सात दिनों से जलापूर्ति नहीं होने का विरोध किया. कहा कि कॉलोनी के लोग भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए भटकने को विवश हैं. बाद में प्रबंधन को कॉलोनीवासियों द्वारा कोयला ढुलाई रोके जाने की सूचना मिली तो कॉलोनियों में तुरंत जलापूर्ति की गयी. इस संबंध में सिविल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीओसीएम फिल्टर प्लांट की सफाई व मरम्मत कार्य की वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हुई थी. बताया कि सफाई की वजह से प्लांट का तीन में से दो यूनिट से ही पानी आ रहा है. इसलिए आवासीय परिसरों के बूस्टर व फिल्टर प्लांट में कम पानी आ रहा है. बताया कि बहुत हद तक राय कोलियरी स्थित सपही नदी से पानी की क्षतिपूर्ति की जा रही है. सिविल विभाग सपही नदी से डीजी सेट बूस्टर तक पानी पहुंचाने के जुगत में लगा है. उक्त अधिकारी ने बताया कि बीओसीएम फिल्टर प्लांट की सफाई व मरम्मत में काफी समय लग सकता है. उन्होंने लोगों से पानी की बर्बादी रोकने व इसके बचत करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है