15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में गहराने वाला है जलसंकट, नगर निगम बुझायेगा भाड़े के टैंकर से राजधानीवासियों की प्यास

राजधानी रांची में पेयजल संकट और गहरायेगा, इससे देखते हुए नगर निगम बाहरी एजेंसी से किराये पर टैंकर लेने की योजना बना रहा है, फिलहाल रांची के 75 स्पॉट पर टैंकर से पानी बांट रहा है

Jharkhand News, Ranchi News रांची: बढ़ती गर्मी के साथ राजधानी में जलसंकट गहराता जा रहा है. नगर निगम के कंट्रोल रूम को हर दिन पेयजल संकट की सूचना मिल रही है. निगम को आशंका है कि मई-जून में शहर में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो सकता है. इसे देखते हुए निगम ने बाहरी एजेंसी से किराये पर टैंकर लेने की योजना बनायी है. इसके लिए रविवार को टेंडर निकाला गया. जरूरत के हिसाब से टैंकरों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

निगम के पास हैं 55 टैंकर :

रांची नगर निगम के पास फिलहाल 55 टैंकर हैं. इनके जरिये जलसंकट वाले मोहल्ले में दो वक्त पानी बांटा जा रहा है. आनेवाले दिनों में जब जलसंकट का दायरा बढ़ेगा, तो इन टैंकरों से पूरे शहर को पानी उपलब्ध कराना मुश्किल होता जायेगा. यही वजह है कि नगर निगम ने निजी एजेंसी से टैंकर हायर करने का निर्णय लिया है.

यह है शहर का हाल :

अभी नगर निगम शहर के 75 स्पॉट पर टैंकर से पानी बांट रहा है. इन क्षेत्रों में बोरवेल जवाब देने लगे हैं. नतीजतन लोग नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. जिन क्षेत्रों में निगम नियमित रूप से पानी बांट रहा है, उनमें मधुकम, चिरौंदी, स्वर्ण जयंती नगर, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक व थड़पखना के कुछ मोहल्ले शामिल हैं.

शहर में पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए नगर निगम अपने टैंकरों से वाटर सप्लाई कर रहा है. लेकिन, आनेवाले दिनों में जलसंकट की स्थिति को गंभीर होने की आशंका को देखते हुए नगर निगम समय रहते ही टैंकरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.

-कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें