महज डेढ़ माह में राजधानी रांची के 157 मोहल्लों में गहराया जल संकट, नगर निगम कर रहा है ये तैयारी

रांची में पानी की कमी लगातार जारी है, जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कई घरों की बोरिंग सूख गयी है. नगर निगम पहले शहर के सिर्फ 18 मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करता था, वहीं अब 175 मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2022 12:56 PM

रांची: गर्मी के कारण राजधानी रांची का भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. इस कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कई घरों की बोरिंग सूख गयी है. वहीं, चापानल व कुएं भी जवाब देने लगे हैं. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी उन मोहल्लों के लोगों को हो रही है जहां सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है.

स्थिति यह है कि मार्च के पहले सप्ताह में जहां नगर निगम शहर के सिर्फ 18 मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करता था, वहीं अब 175 मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है. यानी डेढ़ माह में 157 मोहल्लों में जल संकट गहरा गया है. आनेवाले दिनों में यह संकट और गहराने वाला है. इसे देखते हुए नगर निगम टैंकरों की संख्या बढ़ाने में जुट गया है. अगले माह से निगम 20 नये टैंकर सड़क पर उतारेगा.

फिलहाल नगर निगम के पास 47 टैंकर :

रांची निगम के पास वर्तमान में 47 टैंकर हैं. इन टैंकरों से ही निगम हर दिन जल संकट वाले मोहल्ले में पानी की आपूर्ति कर रहा है. मई-जून में जल संकट की समस्या विकराल होने वाली है. इसे देखते हुए निगम 20 नये टैंकर को भाड़े पर लेकर सड़क पर उतारने की तैयारी में है.

इन मोहल्लों में हो रही टैंकर से जलापूर्ति :

मेट्रो गली, आर्यपुरी, बिड़ला मैदान, पिपर टोली, नूर नगर, इलाही नगर, हेसाग, हरमू हाउसिंग रेंटल कॉलोनी क्वार्टर, एलआइजी क्वार्टर, स्वर्ण जयंती नगर, श्री नगर, चौरसिया नगर, निजाम नगर, आबिद लाइन, पहाड़ी टोला, पहाड़ी मोहल्ला, बड़गाई बस्ती, नाला रोड, नीम चौक, जगन्नाथपुर चौक, रजवार मोहल्ला, न्यू कॉलोनी, चुना भट्ठा रोड नंबर दो,

सहजानंद नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, चिरौंदी बस्ती, आजाद बस्ती, हैदर गली रोड, पंचमुखी मंदिर, तिरिल बस्ती, पटेल चौक, अरगोड़ा स्टेशन के पास, कडरू सरना टोली, वीर कुंवर सिंह चौक, आजाद हिंद नगर, मछुआ मोहल्ला, जेपी मार्केट, नायक मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, गुरुद्वारा रोड, कटहल गोंदा, बरियातू मस्जिद के पास, घासी मोहल्ला, मोती मस्जिद मोहल्ला आदि जगह टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version