Ranchi news : मंडल रेल अस्पताल की छत से टपक रहा पानी, मरीज परेशान

अस्पताल की छत पर पानी की नौ टंकी है, लेकिन किसी में ढक्कन नहीं है. टंकी के पानी में पक्षी मरे हुए हैं. डीआरएम ने अस्पताल प्रबंधक को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 12:14 AM

रांची. हटिया डीआरएम कार्यालय के पास स्थित मंडल रेल अस्पताल की छत से पानी टपक रहा है. इससे यहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल भवन में जगह-जगह लीकेज होने से बारिश होने पर महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ड्रेसिंग रूम, चिकित्सक कक्ष, बरामदा आदि जगहों पर पानी रिसता रहता है. गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के कारण मरीजों के बेड पर पानी टपकने लगा. इस कारण मरीज के परिजन बेड को इधर-उधर करते दिखे.

दूषित पानी पीने को मजबूर हैं मरीज व परिजन

अस्पताल की छत पर पानी की नौ टंकी है, लेकिन एक भी टंकी में ढक्कन नहीं है. इस कारण टंकी के पानी में पक्षी मरे हुए हैं. टंकी की साफ-सफाई नहीं होने के कारण मरीज व उनके परिजन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि, एक-दो वाटर प्यूरीफायर लगा हुआ है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है.

अस्पताल के पास गंदगी का अंबार

वर्तमान में मंडल रेल अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर तक विस्तारीकरण के तहत प्रथम तल्ला का निर्माण होना है, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में विलंब होने के कारण जनवरी तक कार्य पूरा होने की संभावना है. वहीं, निर्माण कार्य के कारण अस्पताल के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ. इससे लोगों को बीमारी का डर सता रहा है. इधर, डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मंडल अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक व अन्य अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर कमियां दूर की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version