Ranchi news : पंडरा बाजार समिति के गोदाम व दुकानों में घुसा पानी, करीब 60 लाख रुपये का नुकसान
परिसर में कुछ जगहों पर घुटने भर जमा हो गया था पानी. व्यापारी के साथ-साथ मोटिया मजदूर रहे परेशान. चावल, बेसन, चीनी, कटिंग मिश्री आदि खराब हो गये.
रांची. रांची में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण पंडरा बाजार समिति परिसर में कई जगहों पर पानी जमा हो गया. इस कारण कई दुकानों और गोदामों में पानी प्रवेश कर गया. इससे थोक व्यापारियों के माल का नुकसान भी हुआ है. कई जगहों पर घुटने भर पानी जमा हो गया था. व्यापारियों का कहना है कि अनुमान के अनुसार, लगभग 60 लाख रुपये से अधिक का नुकसान है. चावल, बेसन, चीनी, कटिंग मिश्री आदि में पानी घुसने से सामान खराब हो गया है. पानी कम होने के बाद नुकसान का सही आकलन हो पायेगा. इधर, बारिश के कारण व्यापारी के साथ-साथ मोटिया मजदूर भी परेशान रहे. व्यापार दिन भर प्रभावित रहा.
जेसीबी से नाले की सफाई करायी गयी
बाजार परिसर से पानी निकालने के लिए जेसीबी से नाले को साफ किया गया. व्यापारी प्रतिनिधि संतोष सिंह ने खुद खड़े होकर नाले को साफ कराया. बारिश के कारण शुक्रवार को खाद्यान्नों की लोडिंग-अनलोडिंग प्रभावित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है