17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Water Fall In Ranchi: रांची का ये है हिडेन वाटर फॉल, बहुत कम लोगों को जानकारी होगी इसके बारे में

Water Fall In Ranchi: रांची के चुरनी फॉल राजधानी का हिडेन जलप्रपात में से एक है. जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होगी. इसकी खूबसूरत वादियां देखती ही बनती है.

रांची : नये साल पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ नये नये जगह पर जाना चाहते हैं. लोग इस असमंजस में रहते हैं कि वे घूमने के लिए जाएं तो कहां जाएं. अक्सर लोग हिडेन जगह की तलाश करते हैं. ऐसे में इस नव वर्ष अगर आप भी हिडेन वाटर फॉल का रूख करना चाहते हैं तो रांची का चुरनी फॉल इन्हीं में से एक है.

कैसे पहुंचे इस स्थान पर

यह वाटर फॉल रांची रेलवे स्टेशन से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टाटी सिलवे से करीब चार किलोमीटर आगे जाने पर आपको एक बेहया नामक जगह मिलेगी. मुख्य सड़क से अलग होकर दांयी ओर एक पतली सड़क जाती है. इस रास्ते में तकरीबमन एक किलोमीटर आगे चलकर बायीं तरफ मुड़ने पर चुरीन फॉल का बोर्ड नजर आता है. उस रास्ते पर थोड़ा आगे जाने पर चुरनी फॉल स्थित है. लोग इसे बहेया फॉल भी कहते हैं.

Your Paragraph Text 5 13
Water fall in ranchi: रांची का ये है हिडेन वाटर फॉल, बहुत कम लोगों को जानकारी होगी इसके बारे में 3

झारखंड के अन्य पर्यटन स्थल के बारे में जानने के लिए इस यहां क्लिक करें

क्या है खासियत

अन्य पिकनिक स्पॉट की तरह यहां की सुदंरता भी खूबसूरत वादियां हैं. करीब डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से गिरता पानी इसकी सुदंरता में चार चांद लगा देता है. पानी में बहुत ज्यादा गहराई नहीं है. इस वजह से पानी के नीचे की सतह साफ नजर आती है. इसलिए यहां पर आप नहा भी सकते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: IIT-ISM में काउंसलर बनने का मौका, सैलरी 81000 रुपए

क्यों चुने यह स्थान

राजधानी के अधिकतर पिकनिक स्पॉट पर नव वर्ष के दिन भारी भीड़ होती है. ऐसे में बहुत सारे लोग मस्तियां नहीं कर पाते हैं. साथ ही नये स्थान पर जाने से आपका दिन यादगार रहेगा. साथ ही नये स्थान पर जाने से आपको स्वभाविक तौर पर इस स्थान और इसके आसपास के अन्य हिडेन पिकनिक स्पॉट के बारे में जानने का मौका मिलेगा

Your Paragraph Text 6 8
Water fall in ranchi: रांची का ये है हिडेन वाटर फॉल, बहुत कम लोगों को जानकारी होगी इसके बारे में 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें