झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें

झारखंड के कई जिलों में लगातार तेज-हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण राजधानी रांची के कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिर गई है. लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही है. 24 घंटे से उपर इलाकों में बिजली नहीं है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 11:36 AM
undefined
झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 8

शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश और तेज हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिसके कारण कई जगहों पर लबालब पानी भर गया है. सड़क तालाब में तबदील हो गया है. पैदल चलने वाले लोग, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का गुजरना बिल्कुल बंद हो गया है.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 9

रांची के नया नगर दीपाटोली में भी भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. कई जगहों पर सड़कें तालाब बन गयी हैं. जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 10

रांची के तेतर टोली स्थित नगर निगम में भी भारी बारिश से लबालब पानी भर गया है. पूरा नगर निगम तालाब में तबदील हो गया है. यहां से स्कूल की छात्रों को पैदल जाने में कई परेशानी हो रही है.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 11

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज हवा और बारिश की वजह से एक बड़ा पेड़ उखड़ कर सड़क पर जा गिरा है. जिससे सड़क किनारे खड़े एक वाहन को नुकसार पहुंचा है.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 12

रांची में तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश से कई पेड़ की शाखाएं सड़कों पर गिरी हुई हैं. जिसके कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. वहीं, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 13

रांची के कई सड़कों पर पेड़ गिरने से सड़क ब्लॉक हो गया है. वहीं, धुर्वा में शर्मा रोड में पेड़ गिरने से आवागमन ठप है. मोराबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.

झारखंड: राजधानी रांची में कुदरत का कहर, झमाझम बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी, देखें तस्वीरें 14

लगातार हो रही बारिश से कई पेड़ गिर पड़े हैं. इसके साथ ही राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प है. विभिन्न हिस्सों में कई घंटों से बिजली नहीं है. जिससे लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बिजली विभाग की टीम सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए काम कर रही है. जल्द ही शहर में बिजली आपूर्ती करा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version