सब इंस्पेक्टर के घर में घुस गया था पानी, इसलिए दोस्त के घर में रुकने का किया था फैसला
अनुपम की भाभी ने कांके थाना की पुलिस को दी जानकारी
रांची. स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के कोकर स्थित घर में बारिश का पानी घुस गया था. इस वजह से उसने पार्टी मना कर घर लौटने की बजाय कांके निवासी अपने मित्र स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर पवन टोप्पो के घर मेें रुकने का फैसला किया था. यह जानकारी मृत सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की भाभी कोकर सरनाटोली निवासी रोमा तिर्की ने कांके थाना की पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पार्टी के दौरान ही अनुपम कच्छप का किसी दोस्त के साथ कुछ हुआ होगा या फिर विभागीय या अन्य किसी वजह से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी होगी. उल्लेखनीय है कि कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड के समीप स्थित एक होटल के पास दो अगस्त की रात अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसे चार गोली मारी गयी थी. घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था. यह अवधि गुजर चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने हत्याकांड की वजह और इसमें शामिल अपराधियों के बारे में सुराग मिलने की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है