रांची. राजधानी के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के करण भूजल स्तर भी नीचे चला गया है. यही वजह है कि कई घरों के कुएं, चापानल व बोरिंग जवाब देने लगे हैं. शहर के विभिन्न मोहल्लों में बोरिंग सूख गयी है. उक्त मोहल्लों के लोग पूरी तरह निगम के टैंकरों पर आश्रित हो गये हैं. स्थिति यह है कि अप्रैल माह में जहां नगर निगम 65 मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति करता था, आज ऐसे मोहल्लों की संख्या बढ़कर 95 हो गयी है. निगम के कंट्रोल रूम के कर्मियों की मानें, तो हर सप्ताह 10 से अधिक मोहल्ले के लोग टैंकर से जलापूर्ति करने का आग्रह कर रहे हैं.
इन मोहल्लों में टैंकराें से की जा रही जलापूर्ति
वर्तमान में स्वर्ण जयंती नगर, मधुकम, मधुकम रोड नंबर पांच, नाला रोड, डीबडीह, अरगोड़ा-कटहल मोड़ मार्ग, हरिओम नगर, खेत मोहल्ला, माली टोला, बसंत विहार रोड नंबर चार, प्रेम पुल डंगराटोली, काली टावर लालपुर के समीप, मुक्ति शरण लेन, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, नदी किनारे हिंदपीढ़ी, कुर्बान चौक हिंदपीढ़ी, बड़ी मस्जिद हिंदपीढ़ी, सिंदवार टोली मोरहाबादी, पहाड़ी मोहल्ला भरमटोली, आजाद स्कूल के पास, डंगराटोली, बसर टोली, नाला रोड, जेपी मार्केट के पास, शर्मा मार्केट के पास, मामा नगर, ओवरिया रोड, पटेल नगर, ऊपर हटिया, देवी मंडप तुपुदाना, ब्रह्मचारी मैदान, आदर्श नगर व महुआ मोहल्ला, बारिक टोली, आदर्श नगर, इंदिरा नगर, जगन्नाथपुर नीचे टोला, कुम्हार टोली, पाहन टोली, मौसीबाड़ी, गिरजाटोली, बड़गाईं व धुमसा टोली में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.
मई व जून की गर्मी अभी बाकी
राजधानी में मई के शुरुआती सप्ताह में ही जलसंकट गहरा गया है. ऐसे में मई व जून में जब गर्मी चरम पर होगी, तो जलसंकट की स्थिति और गहरा सकती है. इसको लेकर लोगों को चिंता सता रही है.पानी की किल्लत है, तो कंट्रोल रूम में करें फोन
शहर के किसी मोहल्ले में अगर पानी की किल्लत है, तो लोग निगम के कंट्रोल रूम नंबर 9431104429 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर निगम संबंधित मोहल्ले में टैंकरों से नियमित जलापूर्ति शुरू करायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है