15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू के बड़े इलाके में पानी के लिए तरस रहे लोग, नहीं निकल पा रहा समाधान

हरमू के वार्ड नंबर 34 स्थित करम चौक, विद्या नगर, कृष्णा नगर, गंगा नगर, यमुना नगर, बढ़ई मोहल्ला, चाला नगर, मुरला पहाड़ सहित अन्य इलाके में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इस इलाके में पानी की समस्या कोई नयी नहीं है. यहां होली के बाद से ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है, जो आधी बरसात तक बरकरार रहती है.

रांची, राजकुमार. हरमू के वार्ड नंबर 34 स्थित करम चौक, विद्या नगर, कृष्णा नगर, गंगा नगर, यमुना नगर, बढ़ई मोहल्ला, चाला नगर, मुरला पहाड़ सहित अन्य इलाके में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इस इलाके में पानी की समस्या कोई नयी नहीं है. यहां होली के बाद से ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है, जो आधी बरसात तक बरकरार रहती है. जैसे-जैसे जमीन में पानी का लेयर बढ़ता है, वैसे वैसे लोगों का बोरिंग चलना शुरू होता है. इसके बाद से इनकी समस्या का समाधान हो पाता है. जब तक बारिश ठीक से नहीं हो जाती, तब तक उनकी समस्या यूं ही बरकरार रहती है. इलाके के लोगों ने कहा कि उनके यहां दो साल पहले पानी का पाइपलाइन बिछायी गयी थी, लेकिन आज तक इससे पानी की आपूर्ति नहीं शुरू हुई है.

समस्या का समाधान नहीं निकला

अगर पाइपलाइन से पानी मिलने लगता, तो उनकी समस्या काफी हद तक दूर हो जाती. समस्या के समाधान के लिए इलाके के लोगों ने सांसद, विधायक, निवर्तमान महापौर व उपमहापौर से लेकर मंत्री तक से इस संबंध में बातचीत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. पेयजल की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से हर दिन 5 से 6 टैंकर पानी इस इलाके में भेजा जाता है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी की इस पानी जरूरत पूरी नहीं हो पाती. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जब तक पानी की समस्या दूर नहीं हो जाती है, तब तक टैंकर की संख्या दोगुनी की जाये. इसके अलावा इलाके में लगाये गये नये चापानल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये.

सरकार इलाके में चेक डैम का निर्माण कराये

इस इलाके में बोरिंग का लेयर बना रहे, इसके लिए यहां गैर मजरूआ जमीन में चेक डैम का निर्माण कराने की मांग यहां के लोगों ने सरकार से की है. वहीं जगह-जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी बहाल करने की मांग की गयी है, ताकि बारिश का पानी इधर-उधर ना जाकर सीधे जमीन में जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें