Ranchi news : 22 दिनों में 10.2 फीट बढ़ कर 30.2 फीट हुआ हटिया डैम का जल स्तर

हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार सिंह ने बताया कि डैम में पर्याप्त पानी है. अगले एक साल तक जलापूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:47 PM

रांची. लगातार हो रही बारिश का असर राजधानी के तीनों डैमों के जलस्तर पर भी पड़ा है. हटिया डैम के जल स्तर में सुधार हुआ है. तीन अगस्त को हटिया डैम का जल स्तर 20 फीट था, जो बढ़ कर 30.2 फीट पहुंच गया है. यानी पिछले 22 दिनों में हटिया डैम के जल स्तर में 10.2 फीट की वृद्धि हुई है. वहीं, इस समय पिछले साल डैम में 26.3 फीट पानी था. डैम की अधिकतम क्षमता 39 फीट है. हालांकि, अभी भी इस डैम में क्षमता से लगभग साढ़े आठ फीट पानी कम है. हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार सिंह ने बताया कि डैम में पर्याप्त पानी है. अगले एक साल तक जलापूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो हटिया डैम फुल हो जायेगा.

कांके डैम व रुक्का डैम फुल

इधर, पहले से ही कांके डैम व रुक्का डैम फुल है. इस दौरान खतरे के निशान से अधिक पानी होने पर इस वर्ष अब तक दो बार फाटक खोले गये हैं. कांके डैम की अधिकतम क्षमता 28 फीट है. डैम को नियंत्रित करने के लिए 27 फीट से अधिक पानी होने पर फाटक खोला जा रहा है. वहीं, रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है. इसका जल स्तर भी बढ़ कर 34 फीट से ज्यादा है. डैम से गंदगी व जलकुंभी हटाने के लिए डैम का फाटक खोला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version