रांची में आज 10 लाख लोगों तक नहीं पहुंचेगा पानी, जानें क्यों
रूक्का स्थित राइजिंग पाइपलाइन में (रूक्का से बूटी मोड़ तक) गुरुवार को लीकेज मरम्मति का कार्य किया जायेगा. इससे शहर की लगभग 10 लाख आबादी को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी.
Ranchi News: रूक्का स्थित राइजिंग पाइपलाइन में (रूक्का से बूटी मोड़ तक) गुरुवार को लीकेज मरम्मति का कार्य किया जायेगा. इससे शहर की लगभग 10 लाख आबादी को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जायेगी. इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्षकार्य प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि में सूचना जारी की है. उन्होंने बताया कि पाइपलाइन में लिकेज मरम्मति के बाद जलापूर्ति की जायेगी.
इन इलाके में होगी दिक्कत
बूटी प्लांट से शहर के कई इलाके में जलापूर्ति होती है. गुरुवार को जय प्रकाश नगर, बड़गाईं, बरियातू, रिम्स, करमटोली, लालपुर, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, ओसीसी, जिला स्कूल, किशुनपुर, खिजुरटोला, सुखशांति नगर, टंगराटोली, डुमरदगा, इरबा, बूटी, हनुमान नगर, दीपाटोली, बांधगाड़ी, ढेलाटोली, इमाम कोठी, कोकर, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, नया टोली, पत्थलकुदवा, रांची स्टेशन क्षेत्र, ओल्ड एचबी रोड, खोरहाटोली, कांटाटोली, कसाई महोल्ला, इदरीस कॉलोनी, लोवाडीह, शांति नगर, आजाद कॉलोनी, इस्लाम नगर, खातून नगर, शंकर नगर, चुटिया का समलौंग का भाग, चुटिया मेन रोड का उत्तरी भाग, हाइटेंशन इंसुलेटर कॉलोनी, धुमसा टोली, रिफ्यूजी कॉलोनी, टुंकी टोली, कटहल टोली, कांटाटोली, चुटिया महादेव टोली, तेली टोली, चुटिया मेन रोड का दक्षिणी भाग, साईं टोली, गोसाईं टोला, बेनी साहू गली, पावर हाउस, थड़पखना, कालीबाबू स्ट्रीट, रातू रोड, नामकुम, खेलगांव, टाटीसिलवे, मोरहाबादी व अन्य इलाके में जलापूर्ति नहीं होगी.
16 एंबुलेंस आयी, शीघ्र जिलाें को भेजी जायेगी
राज्य के 24 जिला के अस्पताल के लिए 206 एंबुलेंस मंगायी जा रही है. एनएचएम में 16 एंबुलेंस अब तक पहुंच गयी हैं. इन्हें जिला और ब्लॉक स्तर के अस्पताल में भेजा जायेगा. टोल फ्री नंबर 108 और 104 के जरिये इन एंबुलेंस काे चलाया जायेगा. इमरजेंसी में लोग मुफ्त में इसकी सेवा ले सकेंगे. इसके अलावा आयुष्मान भारत याेजना के लाभुक भी इस एंबुलेंस सेवा का नि:शुल्क उपयोग कर सकेंगे.
Also Read: जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह की टीम ने की जांच, कहा- घबराने की जरूरत नहीं
राज्य के हर घर में चौबीस घंटे बिजली देने का बना रोडमैप
झारखंड के हर घर में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा विभाग ने रोडमैप तैयार किया है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी की ओर से प्रकाशित 19वीं इलेक्ट्रिक पावर सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2030 तक झारखंड में पीक आवर में बिजली की मांग 6101 मेगावाट पहुंचेगी. जेबीवीएनएल राज्य में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली खरीद को प्रभावी बनायेगा. इसके लिए पतरातू में पीयूवीएनएल द्वारा 4000 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. यहां 800 मेगावाट की पांच यूनिट बनेगी. यहां से 85 फीसदी बिजली राज्य को मिलेगी. एनटीपीसी के नॉर्थ कर्णपुरा थर्मल पावर प्लांट में 660 मेगावाट की तीन यूनिट बन रही है. इस परियोजना से झारखंड को 500 मेगावाट बिजली मिलेगी.
उदयपुर में सम्मेलन 14 से
मुख्यमंत्री की ओर से कृषि मंत्री बादल राज्य में बिजली योजनाओं की जानकारी 14 से 16 अक्तूबर तक राजस्थान के उदयपुर में होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन में साझा करेंगे. सम्मेलन में जेबीवीएनएल के निदेशक केके वर्मा व महाप्रबंधक वाणिज्य ऋषिनंदन भी हिस्सा लेंगे.