मायापुर पंचायत में पानी की समस्या
खलारी प्रखंड के मायापुर में सोलर जलमीनार सिस्टम फेल हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 7:54 PM
मैक्लुस्कीगंज
खलारी प्रखंड के मायापुर में सोलर जलमीनार सिस्टम फेल हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. मायापुर पंचायत के सरना टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था. निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सिस्टम खराब हो गया. तब से ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के दिनों में हालात कुछ ठीक रहते हैं, वहीं गर्मी बढ़ने के बाद स्थिति बदतर हो जाती है. सरना टोली के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. उधर उक्त पंचायत के चीनाटांड़ के एक टोला में भी जलमीनार महीनों से खराब है. वहीं दूसरे मुहल्ले के ग्रामीणों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर मनरेगा कूप ही सहारा है. मायापुर पंचायत के चीनाटांड़ निवासी भाजपा खलारी मंडल महामंत्री
अनिल गंझू
ने बताया कि जल नल योजना महीनों से ठप है. पंप को सुधारने की मांग विभाग के अधिकारियों से कई बार की गयी है, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं किया गया है. पदाधिकारियों की अनदेखी व कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान हैं.