खलारी. खलारी कोयलांचल के खिलानधौड़ा स्थित पोखरिया से करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में चौथे दिन देर शाम को जलापूर्ति शुरू हुई. वहीं, रोहिणी धमधमिया में दूसरे दिन पानी की आपूर्ति शुरू की गयी. मालूम हो कि पोखरिया में रोहिणी और करकट्टा के नाम से दो पंप स्थापित हैं. रोहिणी पंप से रोहिणी कॉलोनी, पुरनाडीह कॉलोनी, धमधमिया माइनर्स कॉलोनी, धमधमिया ए टाइप और बी टाइप कॉलोनी में पानी सफ्लाई होती है. वहीं, करकट्टा पंप से खिलानधौड़ा व करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में पानी सफ्लाई होती है. जानकारी के अनुसार रोहिणी का मोटर-पंप ब्रेक डाउन हो गया था, जिसे नया मोटर-पंप स्थापित कर सुचारू रूप से पानी शुरू कर दी गयी. वहीं, करकट्टा पंप की मरम्मती के लिए भेजा गया है. फिलहाल रोहिणी पंप से ही करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में पानी सप्लाई की गयी. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यह समस्या हमेशा बनी रहती है. पानी की सफ्लाई बंद होने से घर का दैनिक काम बंद हो जाता है, जिससे दिनचर्या में बदलाब हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है