सोलर जलमीनार से पानी की आपूर्ति ठप, विद्यार्थी व ग्रामीण परेशान
ग्रामीण परेशान
चान्हो. चामा के आनंदशीला प्राथमिक विद्यालय के समीप सोलर जलमीनार से विगत दो सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप है. इस कारण विद्यालय के बच्चों के अलावा ग्रामीणों को भी पानी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सांथू गंझू के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 71 बच्चे अध्यनरत हैं. विद्यालय के नजदीक लगे सोलर जलमीनार से ही बच्चों के पीने के अलावा मध्याह्न भोजन पकाने के लिए पानी का इंतजाम होता था. जलमीनार से पानी नहीं मिलने से बच्चों के पीने व मध्याह्न भोजन पकाने के लिए पानी का इंतजाम करने में काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय से काफी दूर से पानी लाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. सांथू गंझू ने बताया कि काफी संख्या में अगल-बगल के लोग भी इसी जलमीनार का पानी उपयोग में लाते थे, लेकिन अब वे परेशान हैं. पूर्व में बताया गया था कि जलमीनार का मोटर खराब है, लेकिन उसकी मरम्मत कराने के बाद अब कहा जा रहा है कि स्टार्टर में खराबी है. सांथू गंझू के अनुसार बच्चों के साथ ग्रामीणों को पीने की पानी को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने बीडीओ से इसकी जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.