10 दिनों से जलापूर्ति ठप, परेशानी

तीन पंचायतों के 2300 से भी ज्यादा घरों में पानी नहीं आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 4:28 PM

सिल्ली़ मुरी शहरी जलापूर्ति योजना से पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति बंद है. इससे तीन पंचायतों के 2300 से भी ज्यादा घरों में पानी नहीं आ रहा है. इस गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान है. इस योजना से जुड़े उपभोक्ता पानी का जुगाड़ दूसरों के निजी कुआं, चापानल आदि से करते हैं. इस योजना से जलापूर्ति बंद होने से मुरी डेली सब्जी मार्केट समेत कई अन्य जगहों पर पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं. विभाग के जेइ जीतवाहन सिंह मुंडा ने बताया कि मुरी जलापूर्ति योजना के पंप हाउस का ट्रांसफाॅर्मर जल गया था. इस कारण जलापूर्ति बाधित हो गयी थी. अब नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया है. लेकिन बिजली की समस्या के कारण लो वोल्टेज और बिजली नहीं होने से पंप चालू नहीं हो पा रहा है. संभवतः रविवार को पंप चालू होते ही जलापूर्ति बहाल हो जायेगी. वैसे भी जल जीवन मिशन के तहत तैयार यह योजना ट्रायल एंड रन पर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version