26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों से जलापूर्ति ठप

खलारी के खिलानधौड़ा स्थित पोखरिया खदान में लगा वाटर पंप के खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से करकट्टा-विश्रामपुर में जलापूर्ति ठप है

प्रतिनिधि, खलारी खलारी के खिलानधौड़ा स्थित पोखरिया खदान में लगा वाटर पंप के खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से करकट्टा-विश्रामपुर में जलापूर्ति ठप है. हालांकि रोहिणी पंप से दो घंटे के लिए पानी की आपूर्ति की जा रही है. एक ओर भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. करकट्टा-विश्रामपुर क्षेत्र में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. लोग खिलानधौड़ा स्थित चानक कुआं से पीने का पानी ढोकर लाते हैं. कुएं का जलस्तर भी लगभग 60 फिट नीचे चला गया है. इसके अलावा लोग दो किलोमीटर दूर करकट्टा जलमीनार से, डाड़ी कुआं से या खरीदकर पानी पी रहे हैं. करकट्टा-विश्रामपुर का अधिकतम हिस्सा बंद भूमिगत कोयला खदान के ऊपर बसा है. जिससे डीप बोर सफल नहीं हो पाता है. एक दशक पूर्व करकट्टा बिजली सब-स्टेशन के निकट सीसीएल द्वारा डीप बोर कर सबमर्सिबल पंप लगाया गया था. तीन साल से यह भी खराब पड़ा है. सीसीएल प्रबंधन भी करकट्टा काॅलोनी को उपेक्षित छोड़ दिया है. पानी की समस्या से निबटने के लिए लोग जर्जर हो चुके मेन पाइप से ही स्वयं कनेक्शन कर अपने घरों तक पाइप लगा लिये हैं. लेकिन ज्यादा कनेक्शन होने के कारण लोगों का यह जुगाड़ भी अब फेल होने लगा है. ऐसे में करकट्टा का पंप खराब हो जाने से लोग पानी के लिए दिन भर इधर-उधर भटकने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें