Loading election data...

शहर में गहराने लगा जलसंकट, 55 मोहल्लों में टैंकरों से की जा रही जलापूर्ति

बोरिंग व चापाकलों के सूखने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नगर निगम ने जलसंकट से प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:10 AM

रांची. गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में जलसंकट गहराने लगा है. बोरिंग व चापाकलों के सूखने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लोग हर दिन जलसंकट की शिकायत लेकर नगर निगम पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए नगर निगम प्रभावित मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति कर रहा है. फिलहाल, शहर के 55 मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि जलसंकट से प्रभावित लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर शिकायत दर्ज करायें. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर उस मोहल्ले में नियमित रूप से टैंकर से पानी पहुंचाया जायेगा. शहर के किसी भी मोहल्ले में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जायेगी.

अभी बाकी है मई-जून की गर्मी

अप्रैल के शुरुआत में ही शहर के 55 मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. ऐसे में आशंका है कि मई व जून में जब गर्मी चरम पर होगी, तो शहर की बड़ी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है.

इन मोहल्लों में टैंकराें से की जा रही जलापूर्ति

वर्तमान में खेत मोहल्ला, माली टोला, बसंत विहार रोड नं चार, प्रेम पुल डंगराटोली, काली टावर लालपुर के समीप, मुक्ति शरण लेन, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, नदी किनारे हिंदपीढ़ी, बड़ी मस्जिद हिंदपीढ़ी, सिंदवार टोली मोरहाबादी, पहाड़ी मोहल्ला भरमटोली, आजाद स्कूल के पास, डंगराटोली, बसर टोली, नाला रोड, जेपी मार्केट के पास, शर्मा मार्केट के पास, मामा नगर, ओवरिया रोड, पटेल नगर, ऊपर हटिया, देवी मंडप तुपुदाना, ब्रह्मचारी मैदान, आदर्श नगर व महुआ मोहल्ला, बारिक टोली, आदर्श नगर, इंदिरा नगर, जगन्नाथपुर नीचे टोला, कुम्हार टोली, पाहन टोली, मौसीबाड़ी व गिरजाटोली में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.

निगम ने 75 टैंकर को तैयार रखा है

मई और जून में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर निगम ने 75 टैंकर को तैयार रखा है. निगम को अंदेशा है कि जब गर्मी बढ़ेगी, तो पानी की मांग भी बढ़ेगी. इसके लिए चालक व टैंकरों का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है.

पेयजल संकट के मद्देनजर टास्क फोर्स बनाने का निर्देश

रांची. मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने गरमी में होनेवाली पेयजल किल्लत के मद्देनजर सभी नगर निकायों को टास्क फोर्स बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने विशेष तौर पर पानी की समस्या के लिए राज्य और स्थानीय स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन करते हुए टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए कहा है. श्री खियांग्ते ने पानी की किल्लतवाले स्थानों को चिह्नित कर टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जरूरत के मुताबिक नये टैंकरों की खरीदारी के लिए भी कहा है. खराब चापाकलों की युद्ध स्तर पर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास विभाग को निकायों के लिए समुचित राशि का प्रबंध करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version