Ranchi News : पाइप मरम्मत के कारण आज बड़े इलाके में बंद रहेगी जलापूर्ति
Ranchi News : हजारीबाग रोड में योगदा सत्संग आश्रम के समीप पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू किया गया है.
रांची. हजारीबाग रोड में योगदा सत्संग आश्रम के समीप पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू किया गया है. इस कारण कांटाटोली, चर्च रोड़, सिरमटोली, कडरू, अशोक नगर के कुछ इलाके, डोरंडा सहित अन्य संबंधित इलाके में पेयजलापूर्ति बंद रही. इन इलाकों में गुरुवार को भी पानी की आपूर्ति बंद रहेगी.
आज मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा
विभाग के अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां 33 केवी बिजली लाइन का भी केबल होने के कारण सावधानीपूर्वक काम किये जाने के कारण थोड़ा समय लग रहा है. उधर, रेलवे स्टेशन के पास भी क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. यह कार्य भी गुरुवार को पूरा कर लिया जायेगा. सहायक कार्यपालक अभियंता रामेश्वर सिंह, कनीय अभियंता ए मानिकी स प्रकाश बड़ाईक मरम्मत कार्य की देखरेख कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी होगी, मरम्मत कार्य को पूरा करा लिया जायेगा.
मरम्मत दल समय पर नहीं पहुंचा
विभागीय अधिकारी ने कहा कि दोपहर में ही सिरोमटोली के पास गड्ढा खोदवा कर तैयार कर लिया गया था. दोपहर से यदि मरम्मत का काम शुरू हो जाता, तो देर शाम तक यह पूरा हो गया रहता. ऐसे में बड़े इलाके में गुरुवार से आपूर्ति शुरू हो सकती थी. लेकिन, मरम्मत दल समय पर नहीं पहुंचा.
हुटूप के पास क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत शुरू
हुटूप के पास क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि 30 इंच का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. देर रात तक मरम्मत कार्य पूरा होने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि यहां से निकलनेवाले तीन पाइप में से दो पाइप से पानी की आपूर्ति हो रही थी. इस कारण से इससे पेयजलापूर्ति ज्यादा बाधित नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है